गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिशेट ने इस्तीफा दिया.

Mar 13, 2015, 11:33 IST

गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पैट्रिक पिशेट ने 11 मार्च 2015 को सेवानिवृत होने की घोषणा की

गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पैट्रिक पिशेट ने 11 मार्च 2015 को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सेवानिवृत होने की घोषणा की.लेकिन उनके सेवानिवृत्ति की प्रभावी तिथि अभी निश्चित नहीं की गई है.
पैट्रिक पिचेट गूगल कंपनी में अपने प्रतिस्थापन तक बने रहेंगे. पिचेट ने गूगल को अगस्त 2008 में सीएफओ के रूप में तब ज्वाइन किया था जब गूगल वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान वित्तीय संकट से गुजर रहा था.
गूगल में शामिल होने से पहले वे मैकिन्से एंड कंपनी और बेल कनाडा (2001-2008) में कार्यरत थे. वे इंजीनियर्स विदाउट बॉर्डर्स (कनाडा) के सलाहकारी बोर्ड के भी सदस्य रहे.
पिशेट ने 1987 में यूनिवर्सिटी डु क्यूबेक ए मॉन्ट्रियल (UQAM) से व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक की डिग्री ली थी और पेमब्रोक कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में परास्नातक डिग्री हासिल की थी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News