इंटरनेट सर्च इंजन गूगल द्वारा भारत के छोटे व मझोले उद्यमियों हेतु मुफ्त में वेबसाइट, व्यक्तिगत डोमेन और होस्टिंग के लिए 2 नवंबर 2011 को अभियान लांच किया गया. गूगल के इस अभियान का नाम है - इंडिया गेट योर बिजनेस ऑनलाइन (India Get Your Business Online).
गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मुख्य बिजनेस अधिकारी निकेश अरोड़ा के अनुसार भारत के 80 लाख छोटे व मझोले कारोबारियों में सिर्फ चार लाख के पास ही वेबसाइट हैं. इनमें बेहतर गुणवत्ता वाली सिर्फ एक लाख हैं. गूगल ने वर्ष 2014 तक इस श्रेणी में आने वाले पांच लाख कारोबारियों की बेवसाइट तैयार करने का लक्ष्य रखा है.
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियागेटऑनलाइन डॉट इन (www.indiagetonline.in) नामक वेबसाइट बनाई है. जहां छोटे व मझोले उद्यमी अपने पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की जानकारी देकर मुफ्त में वेबसाइट, व्यक्तिगत डोमेन और होस्टिंग की सुविधा पा सकते हैं. गूगल वेबसाइट निर्माण के प्रथम वर्ष के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी.
ज्ञातव्य हो कि गूगल इस तरह की सेवा 17 अन्य देशों में पहले ही शुरू कर चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation