ऑनलाइन सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने ‘स्ट्रीटव्यू प्रोजेक्ट’ के तहत 3 अप्रैल 2014 को कंबोडिया के अंगकोर वाट हेतु ‘360 डिग्री ऑनलाइन व्यू’ सेवा की आरंभ की. अंगकोरवाट के लिए ‘360 डिग्री ऑनलाइन व्यू’ सेवा किंगडम ऑफ कंबोडिया के अपसारा नेशनल अथॉरिटी (APSARA National Authority) की मदद से तैयार की गयी है. अपसारा नेशनल अथॉरिटी का गठन अंगकोर के संरक्षण एवं बचाव हेतु किया गया है.
गूगल के स्ट्रीटव्यू प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न स्मारकों की 360 डिग्री के अत्यधिक 90000 रिजोल्यूशन के फोटो उपलब्ध कराये जाते हैं. यह प्रोजेक्ट जुलाई 2013 में आरंभ किया गया था. इस प्रोजेक्ट के तहत अंगकोर के लगभग 100 मंदिरों को लाया जा चुका है.
अंगकोर के ‘स्ट्रीटव्यू प्रोजेक्ट’ के तहत संग्रह में वहां के 400 वर्ग किलोमीटर में फैले ध्वस्त 300 कलाकृतियों को भी शामिल किया गया है. ये कलाकृतियां ज्यादातर पर्यटकों द्वारा सिएम रीप (Siem Reap) की अपनी यात्रा के दौरान अनदेखी रह जाती हैं. ये कलाकृतियां सिएम रीप में ही स्थित हैं.
गूगल की स्ट्रीटव्यू सेवा वस्तुत: गूगल मैप्स का ही हिस्सा है जो कि विश्व के कुल 55 देशों में आरंभ की जा चुकी है. इस सेवा के माध्यम से उपयोगकर्ता स्ट्रीटव्यू में शामिल किये गये स्मारकों को ऑनलाइन वृहद रूप में देख सकते हैं.
आगरा (उत्तर प्रदेश) में स्थित ताज महल को भी स्ट्रीटव्यू में शामिल किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation