गेराल्ड पोजनर की पुस्तक गॉड बैंकर्स जारी

Mar 31, 2015, 18:43 IST

गेराल्ड पोजनर द्वारा लिखी गई पुस्तक -‘गॉड बैंकर्स- अ हिस्ट्री ऑफ़ मनी एंड पावर का विमोचन किया गया.

गेराल्ड पोजनर द्वारा लिखी गई किताब-‘गॉड बैंकर्स- अ हिस्ट्री ऑफ़ मनी एंड पावर'का  विमोचन किया गया.
गेराल्ड पोजनर  ने इस किताब के माध्यम से  वेटिकन के 200 साल के इतिहास और वेटिकन बैंक और कैथोलिक चर्च के पूरी तरह से स्वतंत्र वित्तीय संस्था होने के रहस्यमयी पक्ष को पेश करने की कोशिश की है.
विदित हो कि गेराल्ड पोजनर एक अमेरिकी खोजी पत्रकार और लेखक हैं.
उपरोक्त किताब में चर्च द्वारा धन के संचय और दुनिया भर में वित्तीय बाजारों के साथ अपने बीजान्टिन उलझनों (रोमन साम्राज्य) के बारे बताया गया है. इस पुस्तक  में राजनीतिक साज़िश और कैथोलिक चर्च के भीतर के कामकाज के बारे में जानकारी दी गई है. इस किताब में बताया गया है कि कैसे वेटिकन श्रद्धा के केंद्र से सत्ता और धन के केंद्र में परवर्तित हो गया.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News