अंतरराष्ट्रीय महिला ग्रैंडमास्टर गोवा की भक्ति कुलकर्णी ने श्रीलंका की ए दिशानायके को हराकर एशियाई जूनियर शतरंज (अंडर-20) चैम्पियनशिप 2011 जीत ली. इस प्रतियोगिता का समापन श्रीलंका के बेंटोटा बीच रिसार्ट पर 8 जून 2011 को हुआ. इस जीत के साथ 20 वर्षीय भक्ति कुलकर्णी गोवा की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला ग्रैंडमास्टर बन गई. वह वर्ष 2006 में एशियाई अंडर-14 और वर्ष 2010 में अंडर-16 खिताब जीता था. भक्ति ने कुल नौ में से आठ अंक प्राप्त किए. चेन्नई की आर भारती को दूसरा तथा जे सारन्या को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
अंतरराष्ट्रीय मास्टर 19 वर्षीय श्यामसुंदर ने पुरुष वर्ग का एशियाई जूनियर शतरंज (अंडर-20) चैम्पियनशिप 2011 जीत लिया. श्याम ने नौ बाजियों की इस प्रतियोगिता में 7.5 अंक हासिल किए. उन्होंने अपनी अंतिम बाजी ड्रा खेली. चेन्नई केएन श्रीनाथ 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
विदित हो कि वर्ष 2012 का विश्व जूनियर चैंपियनशिप एथेंस (ग्रीस) में तथा एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2012 ताशकंद में होना प्रस्तावित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation