गौतम रॉय चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) 14 अक्टूबर 2014 को नियुक्त किए गए. गौतम रॉय की नियुक्ति पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई. गौतम रॉय ने नया पद संभालने से पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया. गौतम रॉय को 31 मई 2014 को सेवानिवृत्त हुए बसु के स्थान पर नियुक्त किया गया. जून 2014 के बाद से सीपीसीएल के प्रबंध निदेशक का प्रभार सीपीसीएल के निदेशक एस वेंकटरमण के पास था.
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल)
• चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली तेल और गैस निगम है.
• इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.
• सीपीसीएल को पूर्व मद्रास रिफाइनरीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है.
• सीपीसीएल में प्रतिवर्ष 11.5 लाख टन की संयुक्त शोधन क्षमता के साथ दो रिफाइनरी है.
• कंपनी को वर्ष 1994 में सार्वजनिक किया गया.
• आईओसी ने वर्ष 2000-01 में सीपीसीएल में सरकारी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और वर्तमान में आईओसी के पास 51.89 प्रतिशत शेयर हैं जबकि निको के पास शेयरों का 15.40 प्रतिशत हिस्सा है.
• सीपीसीएल का गठन वर्ष 1965 में भारत सरकार, अमोको और नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी (NIOC) के बीच क्रमश 74:13:13 के शेयर अनुपात में संयुक्त उद्यम के रूप में किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation