देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पाएदक कंपनी राष्ट्रीवय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ने 27 अप्रैल 2015 को ग्रामीण भारत में शिक्षा सुविधाओं से वंचित छात्रों के लिए मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला (एमएसएल) की शुरुआत की है.
इस प्रयोगशाला का शुभारम्भ विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्या मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने किया.
एमएसएल एक वाहन है जो एलसीडी टीवी से लैस है और जिसमें ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा का आधारित विज्ञान मॉडल हैं.
एमएसएल का उद्देश्य सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ही विज्ञान शिक्षा और ग्रामीण शिक्षा में परिवर्तन लाना है.
इन मोबाइल विज्ञान प्रयोगशालाओं को एनटीपीसी की दार्लीपल्ली , पाकरी बरवाडीह और कहलगांव में चल रही परियोजनाओं में अगस्तेया इंटरनेशनल फाउंडेशन के माध्याम से भेजा जाएगा.
प्रत्येनक मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला के तहत करीब 20 स्कूललों को कवर किया जाएगा और एनटीपीसी की इस परियोजना के तहत करीब 16 हजार छात्र प्रतिवर्ष इसका लाभ उठा सकेंगे और एक लाख 40 हजार से ज्या दा छात्र तीन साल में इससे लाभांवित होंगे.
मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला के बारे में –
• प्रत्येक मोबाइल प्रयोगशाला माध्य मिक स्कूल स्तर तक के बच्चोंस के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए भौतिकी, रसायन और गणित के विषयों पर आधारित मॉडलों को लेकर सुदूर स्कूबलों में जाएगी.
• प्रयोगों के द्वारा शिक्षित करने के अलावा छात्रों को युवा प्रशिक्षकोंद के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा.
• विज्ञान मेले आयोजित करने के अलावा युवा प्रशिक्षक सौर चंद्रग्रहण, मौसमी परिवर्तन, दाब और मात्रा संबंध जैसी वैज्ञानिक घटनाओं के बारे में प्रयोगों के द्वारा समझाया जाएगा.
• ग्रीष्मेकालीन और शीतकालीन अवकाशों के दौरान शिक्षा आधारित कार्यकलापों पर जोर दिया जाएगा.
• एमएसएल शिक्षकों के लिए टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाएगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation