चीन के ‘एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना’ (चाइना एक्जिम बैंक) और ‘चाइना डेवलपमेंट बैंक कारपोरेशन’ (सीडीबी) ने 19 सितंबर 2014 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक के साथ व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के मध्य आपसी व्यापार को सुविधाजनक बनाना है.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कच्चा माल, ऊर्जा उपकरण, मैकेनिकल व इलेक्ट्रानिक उत्पादों के आयात के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ कुल 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा का एक समझौता किया. वहीं, निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों द्वारा चीन के उत्पादों व सेवाओं के आयात में वित्त पोषण के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ एक अरब अमेरिकी डॉलर के अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. एक्सिस बैंक ने भारत में परिचालन कर रही चीन की कंपनियों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए ‘चाइना डेवलपमेंट बैंक कारपोरेशन’ (सीडीबी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation