चीन के शोधकर्ताओं ने पहली बार एक ऐसी स्वचालित टेलर मीशन (एटीएम) तैयार की है, जो चेहरा पहचानने की तकनीक पर काम करती है. इस कार्ड की मदद से जालसाज़ी या कार्ड के गलत इस्तेमाल का ख़तरा कम हो जाएगा.
इस एटीएम को सिन्हुआ विश्वविद्यालय और पूर्वी चीन की झीजांग प्रांत की वित्तीय लेन-देन के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी जेक्वान टेक्नोलॉजी ने विकसित किया.
गौरतलब है कि चिली और कोलंबिया में फिंगरप्रिंट पहचानने वाली एटीएम मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं. हालांकि, महंगे होने और सुरक्षा कारणों से अमेरिका जैसे अत्याधुनिक और विकसित देश में यह बायोमीट्रिक एटीएम इस्तेमाल नहीं किए जा रहे.
- इस मशीन की विशेषताओं में बैंक नोटों का तीव्र गति से संचालन, जाली बिल और चेहरा पहचानने की बेहतर क्षमता शामिल है.
- इस मशीन में लगा हुआ कैमरा उपयोगकर्ता के चेहरे का फोटो लेता है और फिर फ़ोटो की डाटाबेस के साथ तुलना करता है.
- इस एटीएम की सहायता से चोरों के अन्य लोगों के खातों तक पहुंचने से रोकने में मदद मिलेगी.
- यह एटीएम मशीन विश्व स्तर पर इस्तेमाल की जाने वाली औसत एटीएम मशीनों से 20 प्रतिशत ज्यादा सुविधाजनक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation