चीन ने रेडियो एवं टीवी प्रसारण और मल्टीमीडिया संचार को बढ़ावा देने के लिए चाइनासेट2ए नामक दूरसंचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण 26 मई 2012 को किया. लांग मार्च-3बी प्रक्षेपण यान की सहायता से जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से चाइनासेट2ए नामक दूरसंचार उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया गया.
चाइना सैटेलाइट कॅम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड के अनुसार चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी ने चाइनासेट2ए उपग्रह का विकास किया है. इसका प्रयोग चीन के रेडियो और टेलीविजन प्रसारण और ब्रॉडबैंड मल्टीमीडिया संचार की जरुरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation