चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने चीन में ग्रामीण स्तर पर लोकतांत्रिक सुधार का आह्वान किया. चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग के एक दौरे पर वेन जियाबाओ ने किसानों का मताधिकार सुनिश्चित करने और ग्रामीण नेतृत्व के लिए सीधे चुनाव की आवश्यकता पर 4 फरवरी 2012 को बल दिया.
चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच समस्या के समाधान के लिए व ग्रामीण सामुदायिक प्रशासन की बेहतरी के लिए स्वप्रशासन हेतु सुधार ही एकमात्र रास्ता है. प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ द्वारा किसानों को मताधिकार, सीधा चुनाव और स्व: प्रशासन की पैरवी करना, चीन और पूरे विश्व के लिए एकल राजनीतिक पार्टी व्यवस्था से बेहतर व्यवस्था की ओर इशारा करता है. प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ सत्तारूढ़ चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के उदारवादी नेता माने जाते हैं और वर्ष 2012 में वह प्रधानमंत्री के पद से सेवानिवृत होने वाले हैं.
ज्ञातव्य हो कि गुआंगडोंग के वुकान गांव में ग्रामीणों ने स्थानीय पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. वुकान में जब्त भूमि को वापस करने की मांग को लेकर 20,000 लोग एक सप्ताह तक पुलिस कारवाई का डटकर सामना किया था. विद्रोह के बाद चीन की सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया और ग्राम्य परिषद के चुनाव कराने का निर्देश दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation