चीन और दक्षिण कोरिया ने चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार समझौते पर सियोल में 1 जून 2015 को हस्ताक्षर किये. इस समझौते पर चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हु छेन और दक्षिण कोरियाई औद्योगिक व्यापार व ऊर्जा मंत्री यून सांग-चीक द्वारा हस्ताक्षर किए गए.
इस समझौते के लिए वार्ता मई 2012 में शुरू हुई जो अंतिम रूप से नवंबर 2014 में संपन्न हुई. चीन के लिए चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार समझौते में व्यापार की राशि सबसे अधिक और इसका क्षेत्र सबसे बड़ा होगा.
चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार समझौते के मुख्य बिंदु
• इसका उद्देश्य 20 वर्ष के अंदर धीरे-धीरे करके दोनों देशों के बीच 90 प्रतिशत से अधिक व्यापारिक सामानों पर से शुल्क को हटाना है.
• चीन 10 वर्षों में दक्षिण कोरिया के निर्यात का 71 प्रतिशत और 20 वर्षों में 91 प्रतिशत पर से शुल्क को हटा देगा.
• दक्षिण कोरिया 10 वर्षों में चीन के निर्यात का 79 प्रतिशत और 20 वर्षों में 92 प्रतिशत पर से शुल्क को हटाएगा.
• दक्षिण कोरिया के प्रमुख कृषि और मत्स्य उत्पाद और जैसे चावल, मांस, सुअर का मांस, काली मिर्च आदि को इस समझौते से बाहर रखा गया है. यह निर्णय से दक्षिण कोरिया के कृषि समुदाय द्वारा इन उत्पादों के शामिल किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में लिया गया.
• चीन ने अपने अपेक्षाकृत कम विकसित विनिर्माण खंडों यथा ऑटो क्षेत्र को इस समझौते से बाहर रखा है.
• चीन-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार समझौता चीन और दक्षिण कोरिया के लिये आपसी लाभदायक समझौता है.
• समझौते के अनुसार दोनों माल व्यापार के उदारीकरण अनुपात 90 प्रतिशत से अधिक है.
• समझौते के दायरों में माल व्यापार, सेवा व्यापार, पूंजीनिवेश और नियम आदि 17 क्षेत्र शामिल किये गये हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation