चुंग हाँग वोन ने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री पद से 27 अप्रैल 2014 को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 16 अप्रैल 2014 को हुई नौका आपदा में सरकार की अक्षमता एवं असामयिक प्रतिक्रिया के कारण त्यागपत्र दिया. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन–हए ने चुंग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, लेकिन बचाव अभियान पूरा होने तक वह पद पर बने रहेंगे.
चुंग हाँग वोन का जन्म 9 अक्टूबर 1944 को हुआ था तथा उन्होंने 2012 तक एक अभियोजक के रूप में कार्य किया था. वह गुएन–हए के सरकार के प्रथम मनोनीत प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे. चुंग हाँग वोन ने ग्रेट नेशनल पार्टी की तरफ से 26 फ़रवरी 2013 को दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
घटना
सेवोल नौका जो इनचान बंदरगाह से दक्षिण से जेजी द्वीप जो पारंपरिक अवकाश द्वीप हैं की नियमित यात्रा के दौरान 16 अप्रैल, 2014 को डूब गया. सेवोल नौका में 476 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे. इन यात्रियों में अधिकांश छात्र और शिक्षक थे. लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं. 187 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation