चेक गणराज्य ने सर्बिया को 3-2 से पराजित कर डेविस कप-2013 का खिताब 17 नवम्बर 2013 को जीता. चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक द्वारा सर्बिया के डूसान लाजोविक को निर्णायक मुकाबले में पराजित करने के साथ ही चेक गणराज्य ने यह उपलब्धि प्राप्त की.
वर्ष 2012 का डेविस कप का खिताब भी चेक गणराज्य ने जीता था. वर्ष 1993 में स्लोवाकिया से अलग होने के बाद चेक गणराज्य ने पहली बार डेविस कप खिताब स्पेन को पराजित कर 18 नवंबर 2012 को जीता था.
वर्ष 2009 में स्पेन के बाद चेक गणराज्य पहला देश बन गया है जो डेविस कप खिताब लगातार दूसरी बार जीतने में कामयाब रहा है.
विदित हो कि इससे पहले विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के खिलाड़ी टॉमस बेर्दिच को 6-4, 7-6, 6-2 से पराजित कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation