छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 30 किमी दूर तरीघाट क्षेत्र में 2400 वर्ष पुराने शहर के प्रमाण मिले. प्रारंभिक खुदाई में मिले सबूतों के आधार पर पुरातत्ववेत्ताओं के अनुसार यह छत्तीसगढ़ की सबसे प्राचीन बस्ती है. यह खुदाई पुरातत्ववेत्ता जगदेवराम भगत के नेतृत्व में की गई.
खुदाई से संबंधित मुख्य तथ्य:
• खुदाई में जानवरों की हड्डियों से बनाए गए तीर और मिट्टी को पकाकर बनाए गए कई बर्तन मिले हैं, जिनकी फिनिश हजारों सालों तक मिट्टी में दबे होने के बावजूद खत्म नहीं हुई.
• इसके अलावा खुदाई में शुंग और सातवाहन राजाओं के काल के सिक्के भी मिले हैं.
• खुदाई में मिट्टी से बनी सिंह और सांड की आकृति मिली.
• पुराने धमतरी रोड पर स्थित परसुलीडीह से लगा तरीघाट क्षेत्र खारुन नदी के किनारे है, जो अभनपुर और दुर्ग के पाटन ब्लॉक को अलग करती है.
• तरीघाट में तीसरी से चौथी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर कुछ वर्षों पहले तक के विकास क्रम के प्रमाण लगातार मिले.
• पुरातत्ववेत्ताओं को यहां पांच हेक्टेयर से भी ज्यादा बड़े इलाके में फैला कांप्लेक्स मिला है. इसमें एक सड़क है, जिसके दोनों तरफ मकान बने हुए हैं. तीन बड़े टीले भी मिले हैं, जिनकी खुदाई की जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation