छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक और पूर्व सांसद ताराचंद साहू का 11 नवंबर 2012 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे.
ताराचंद साहू छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष चुने गए थे. जबकि दुर्ग से वर्ष 1996 से वर्ष 2004 तक चार बार सांसद और वर्ष 1989 और वर्ष 1993 तक दो बार विधायक निर्वाचित हुए, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर दुर्ग से लोकसभा सदस्य ताराचंद साहू को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
ताराचंद साहू ने वर्ष 2009 में अपनी अलग पार्टी छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का गठन किया. ताराचंद साहू ने वर्ष 2009 के 15 वीं लोकसभा के चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में 2 लाख 62 हजार से अधिक मत प्राप्त किए, जो किसी निर्दलीय प्रत्याशी को प्राप्त मत का सर्वोच्च रिकार्ड है.
उनके परिवार में पत्नी भूषण साहू, पुत्र दीपक साहू के अलावा 4 पुत्रियां झमिता, उमा, शुभलक्ष्मी व उज्जवला साहू हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation