जगन्नाथन चक्रवर्ती माइंड ट्री लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त

Jan 28, 2015, 13:42 IST

23 जनवरी 2015 को जगन्नाथन चक्रवती माइंड ट्री लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किए गए

23 जनवरी 2015 को जगन्नाथन चक्रवती माइंड ट्री लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किए गए. उनका कार्यकाल 1 अप्रैल 2015 से शुरु होगा.

चक्रवर्ती ने रोस्टो रावण का स्थान लिया है जो अब यूरोप में सर्विस लाइन्स की अकाउंट्स ग्रुप और व्यापार का काम संभालेंगें.

चक्रवर्ती माइंड ट्री लिमिटेड के वित्तीय नियंत्रक के पद पर हैं. इससे पहले उन्होंने भारती एयरटेल लिमिटेड, एससीएल टेक्नोलॉजी और हिन्दुस्तान पावरप्लस लिमिटेड में काम किया है.
माइंड ट्री लिमिटेड
• माइंड ट्री एक वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी एवं आउटसोर्सिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरु और न्यू जर्सी में है।
• इसकी स्थापना 1999 में हुई, कंपनी के विश्व भर में 28 कार्यालय है.
• माइंड ट्री ई–कॉमर्स, मोबिलिटी, क्लाउड इनेबलमेंट, डिजिटल ट्रांस्फॉर्मेशन, बिजनेस इंटेलिजेंस, डाटा एनालिटिक्स, टेस्टिंग और बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में काम करता है।

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News