जनरल बिक्रम सिंह भारतीय थल सेना के 27 वें सैन्य प्रमुख बने. जनरल बिक्रम सिंह ने सेवानिवृत हुए जनरल वीके सिंह से 31 मई 2012 को भारतीय थल सेना के 25 वें सैन्य प्रमुख के रूप में कार्यभार लिया. सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से पहले जनरल बिक्रम सिंह कोलकाता आधारित सेना की पूर्वी कमान की कमान संभाल रहे थे.
भारतीय थल सेनाध्यक्ष के रूप में जनरल बिक्रम सिंह का कार्यकाल दो वर्ष और तीन महीने के लिए है. जनरल बिक्रम सिंह सिख लाइट इंफेंट्री रेजीमेंट में 31 मार्च 1972 को कमीशन प्राप्त किया थे. भारतीय सैन्य अकादमी में जनरल बिक्रम सिंह को रणनीति एवं नेतृत्व के लिए स्वर्ण पदक मिला था. इंफेंट्री स्कूल में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कमांडो डैगर और बेस्ट इन टैकटिक्स ट्राफी भी मिली थी.
ज्ञातव्य हो कि जनरल बिक्रम सिंह प्रथम भारतीय सेना प्रमुख हैं, जो किसी युद्ध में शामिल नहीं हुए हैं. भारत-पाकिस्तान अंतिम युद्ध 1971 में हुआ था. करगिल युद्ध के दौरान जनरल बिक्रम सिंह भारतीय क्षेत्र से दुश्मन के सैनिकों को खदेड़ने के लिए सेना के अभियान की प्रगति के बारे में मीडिया को नियमित जानकारी मुहैया कराते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation