जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने मुंबई में अपनी सुपर स्पोर्ट्स कार ऑडी R8 स्पाइडर को 27 मार्च 2011 को लांच किया. भारतीय कार बाजार में ऑडी R8 स्पाइडर को पहली बार उतारा गया. इस कार का वजन 1720 किलोग्राम है और इसकी छत नहीं है. ऑडी R8 स्पाइडर की कीमत महाराष्ट्र में 14722000 रु. रखी गई.
ऑडी R8 स्पाइडर में 5.2 लीटर का V10 गैसोलीन इंजन है, जिससे इसे 525 अश्व शक्ति की क्षमता और 530 न्यूटन मीटर का टोर्क मिलता है. इस कार में 6 ऑटोमेटिक या मैनुअल गियर की सुविधा है. 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार यह कार सिर्फ 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है. जबकि इसकी अधिकतम रफ़्तार 300 किमी प्रति घंटे है.
ज्ञातव्य हो कि ऑडी ने भारतीय कार बाजार में ऑडी R8 V10 को जनवरी 2011 में उतारा था. ऑडी R8 स्पाइडर के भारतीय बाजार में उतरने से ऑडी की R8 श्रृंखला की सभी कारें भारतीय बाजार में आ गई. भारतीय कार बाजार में ऑडी के अन्य मॉडल हैं - ऑडी A4, ऑडी A6, ऑडी A8, ऑडी Q5, ऑडी Q7, ऑडी TT और ऑडी R8. जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी का लोगो (प्रतीक चिन्ह) है एक-दूसरे को काटता हुआ चार वृत्त.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation