जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने एसयूवी क्यू3 को भारत में ही असेंबल करने का निर्णय किया. वर्तमान में ऑडी की सेडान ए4, ए6, एसयूवी क्यू5 एवं क्यू7 की एसेंबलिंग भारत में हो रही है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्श के अनुसार एसयूवी क्यू3 को औरंगाबाद प्लांट में तैयार किया जाना है. वर्ष 2015 तक इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 12 हजार कार तक हो जानी है. वर्तमान में इसकी क्षमता वार्षिक 9000 कार है. ऑडी ने भारत में 3 करोड़ यूरो का निवेश किया है.
भारत में कंपनी क्यू सीरीज की कारों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. वर्ष 2011 में ऑडी ने देश में 5511 कारें बेचीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation