जसवंत सिंह ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन किया. उन्होंने अपना आवेदन पत्र पीठासीन अधिकारी टीके विश्वनाथन को 19 जुलाई 2012 को जमा कराया. जसवंत सिंह को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन प्राप्त है. वह भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे. मोहम्मद हामिद अंसारी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) का समर्थन प्राप्त है.
भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 7 अगस्त को होना है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता जसवंत सिंह दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल से भारतीय संसद के सदस्य हैं. जसवंत सिंह वर्ष 2009 से 2010 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जुलाई 2002 से मई 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में केंद्रीय वितमंत्री रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation