जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 3 मार्च 2015 को वेबसाइट शिपिंग संवाद का शुभारंभ किया.
वेबसाइट का शुभारम्भ केन्द्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया.
वेबसाइट का उद्देश्य बंदरगाहों और अंतर्देशीय क्षेत्र जलमार्गों के सुधार के लिए आम जनता से और भारत के समुद्री क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों से नवीन विचारों और सुझावों को आमंत्रित करना है.
विचारों और सुझावों को इस पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा फिर जहाजरानी मंत्रालय विचारों और सुझावों की जाँच करेगा.जाँच के बाद व्यावहारिक विचारों और सुझावों को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
मंत्रालय नागरिकों के बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने के लिए समय समय पर ड्राफ्ट और नीतियों को वेबसाईट पर अपलोड करेगा जिससे जहाजरानी मंत्रालय को पारदर्शिता और नीली क्रांति लाने में मदद मिलेगी.
यह पहल भारत में जहाजरानी, बंदरगाह और अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास में विशेषज्ञों और आम जनता को की भागीदारी को सुनिश्चित करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation