जापान के अराता इजुमी को 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम का सदस्य 29 जनवरी 2013 को चयनित किया गया. इसी के साथ वह भारतीय फुटबॉल टीम में जगह पाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए. फलस्तीन के विरुद्ध होने वाले मैत्री मैच हेतु 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें अगस्त 2012 में भारतीय नागरिकता अपनाने वाले अराता इजुमी को भी शामिल किया गया. यह मैच 6 फरवरी 2013 को कोच्चि में खेला जाना है.
अराता इजुमी
अराता इजुमी के पिता भारतीय हैं और मां जापान की हैं. दोनों के अलग होने के बाद अराता इजुमी ने जापान की नागरिकता ले ली थी. शुरुआत में वह ईस्ट बंगाल की टीम में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए थे. अराता इजुमी ने भारतीय लड़की श्वेता मनेरिकर से शादी की है.
विदित हो कि आई लीग में पुणे एफसी के लिए खेलने वाले अराता इजुमी ने वर्ष 2012 में एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर डूरंड कप में हिस्सा लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation