जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने ग्रेड प्लूटोनियम और उच्च संवर्धित यूरेनियम (HEU) के 315 किलोग्राम के हथियार हटाने संबंधी एक समझौते पर 24 मार्च 2014 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत विखंडनीय सामग्री को जापान परमाणु ऊर्जा एजेंसी (JAEA) से संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सुरक्षित सुविधा भेजा जाएगा.
दोनों देशों के बीच यह सौदा वर्ष 2014 में अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक के दौरान नीदरलैंड के हेग में किया गया.
अमेरिका के लिए उच्च संवर्धित यूरेनियम और प्लूटोनियम उपलब्ध कराने का यह समझौता आतंकवादियों द्वारा परमाणु सामग्री के प्रसार और दुरुपयोग को रोकने के लिए जापानी प्रयास है. जो कि परमाणु शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में है. इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विश्व में खतरनाक परमाणु सामग्री की मात्रा को कम करना है जिसका उपयोग आतंकवादियों द्वारा परमाणु हथियार बनाने में किया जाता है.
पृष्ठिभूमि
जापान ने यह ईंधन वर्ष 1960 के दशक में अमेरिका से ख़रीदा था जिसका उपयोग जापान के जापान परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा अनुसंधान के लिए किया गया था. जापान के प्लूटोनियम की यह मात्रा अमेरिका को स्थानांतरित की जाएगी जो जापान के कुल स्वामित्व का एक अंश है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation