जीवीके बायो (GVK BIO) ने अमेरिका के प्री– क्लिनिकल कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (पूर्व– नैदानिक अनुबंध अनुसंधान संगठन– सीआरओ) अराजेन बायोसाइंस के अधिग्रहण के लिए समझौता और उसके 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा 29 जनवरी 2014 को की. बाकी बचे 35 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए जीवीके आगामी दो वर्षों में समझौता करेगी.
हैदाराबाद की जीवीके बायो कंपनी (GVK BIO) का यह पहला विदेशी अधिग्रहण है. इस अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. समझौते से जीवीके (GVK BIO) को बड़े– अणु अनुसंधान और विकास सेवाओं एवं बायोटेक उत्पादों में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी.
जीवीके बायो के बारे में
जीवीके बायोसाइंसेस (GVK BIO) एशिया की अग्रणी खोज अनुसंधान और विकास संगठनों में से एक है. यह अनुसंधान और विकास एवं विनिर्माण मूल्य श्रृंखला ( मैन्यूफैक्चरिंग वैल्यू चेन) में गति और गुणवत्ता के साथ सेवाएं प्रदान करता है. जीवीके बायो की क्षमताएं–
• डिस्कवरी रिसर्च
• डिस्कवरी सर्विसेस
• क्लिनिकल डेवलपमेंट
• कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग
• फॉर्म्यूलेशंस एंड इनफॉर्मेटिक्स
अराजेन बायोसाइंसेस के बारे में
अराजेन बायोसाइंसेस इंक एक निजी अनुबंध अनुसंधान संगठन ( कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ) है और यह सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी क्षेत्र में स्थित है. यह खोज, लक्षणों का वर्णन, गतिविधि मूल्यांकन और बायोलॉजिकल एवं डायग्नोस्टिक उत्पादों के प्रारंभिक विकास में सेवाएं प्रदान करता है. अराजेन और इसके पूर्ववर्ती सिएरा बायोसोर्स, सैन फ्रांसिस्को की खाड़ी में 1993 से काम कर रहे हैं. इसकी सेवाओं में शामिल हैः
• सेल लाइन डेवलपमेंट
• मॉलेक्यूलर बायोलॉजी
• बयोप्रोडक्ट
• प्रोसेस डेवलपमेंट
• प्रोटीन केमेस्ट्री
• हाइब्रिडोमा डेवलपमेंट
• सेल बेस्ड असे
• विवो सेवाएं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation