कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन पांच की विजेता जूही परमार बनीं. बिग बॉस सीजन पांच में 7 जनवरी 2012 को हुए ग्रैंड फिनाले में जूही परमार ने अपने प्रतिद्वंदी महक चहल को कड़े मुकाबले में हरा दिया.
जूही परमार को बिग बॉस सीजन पांच के विजेता के तौर पर एक करोड़ रुपये का इनाम मिला. रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन पांच के होस्ट सलमान खान और संजय दत्त ने विजेता की घोषणा की. जूही परमार शो की एकमात्र प्रतिभागी रहीं जो लगातार 98 दिनों तक शो में बनी रहीं.
ज्ञातव्य हो कि जूही परमार उज्जैन से हैं और वह मिस राजस्थान भी रह चुकी हैं. स्टार प्लस के चर्चित सीरियल कुमकुम से वह काफी लोकप्रिय हुई थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation