अबखाजिया के राष्ट्रपति सर्गेई बगप्श का 29 मई 2011 को मास्को में फेफड़ों के कैंसर के कारण निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. सर्गेई बगप्श 1997 से 1999 तक अबखाजिया के प्रधानमंत्री थे. वह वर्ष 2009 में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए थे. अबखाजिया में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है. उप राष्ट्रपति अलेक्जेन्डर अंक्वाब अग्रिम चुनाव तक अबखाजिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने.
विदित हो कि अबखाजिया ने वर्ष 1992 में जॉर्जिया से खुद को आजाद घोषित कर दिया था. वर्ष 2008 में रूस और जार्जिया के मध्य हुए युद्ध के दौरान रुसी सैनिकों कि मदद से स्वायत्त देश बना लिया. अबखाजिया को स्वतन्त्र देश के रूप में रूस व कुछ गिने-चुने देशों ने ही मान्यता दी है. पश्चिमी देशों ने इसकी आलोचना की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation