टाटा मोटर्स ने 09 फरवरी 2016 को अनुषंगी कंपनियों में से एक धारवाड़ संयंत्र को बंद करने की घोषणा की. वेतन वद्धि की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा अवैध हड़ताल करने के बाद संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा की गई.
- कंपनी के अनुसार कर्मचारी 31 जनवरी 2016 को अवैध हड़ताल पर उतारू हो गए और बड़ी संख्या में कर्मचारी काम पर नहीं आए.
- जिससे संयंत्र के प्रबंधन को एक फरवरी को परिचालन अस्थायी रूप से बंद करने को बाध्य होना पड़ा.
- टाटा मोटर्स के प्रवक्ता के अनुसार लगातार बिगड़ती स्थिति एवं लोगों और उपकरणों की सुरक्षा को खतरा पैदा होने के मददेनजर कंपनी ने छह फरवरी से तालाबंदी की घोषणा कर दी.
धारवाड़ संयंत्र के बारे में-
- धारवाड़ में टाटा मार्कोपोलो संयंत्र में 2,500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
- इस संयंत्र की क्षमता सालाना 15,000 से अधिक बसों का विनिर्माण करने की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation