टाटा मोटर्स ने 10 मार्च 2014 को दक्षिण पूर्ण एशिया और अफ्रीका में अपने संयोजन इकाइयों और बिक्री कार्यालयों की स्थापना की घोषणा की. घोषणा के अनुसार कंपनी इंडोनेशिया में, हाल ही में, स्थापित अपनी अनुषंगी इकाई के जरिए व्यावसायिक और यात्री वाहनों की बिक्री करेगी. यह अनुषंगी कंपनी को दूसरे दक्षिण-पूर्वी एशियाए देशों में निर्यात करने में भी मदद करेगी.
अपनी व्यावसायिक वाहनों के लिए अफ्रीका में टाटा मोटर्स की योजना नाइजीरिया और केन्या में संयोजन इकाइयों की स्थापना करने की है.
दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही कंपनी की अनुषंगी है जिसने साल 2013 में अपनी सीमा का विस्तार किया था. कंपनी की योजना साल 2018 तक यात्री और हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री को चार गुना बढ़ाने की है.
कंपनी के इस घोषणा को विशेषज्ञ भारतीय उपमहाद्वीप में पुनरावर्ती पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदम के तौर पर देख रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी का यह फैसला उस समय आया है जब व्यावसायिक वाहनों का क्षेत्र मंदी की चपेट में है. व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री 2012 के 62786 इकाई के मुकाबले 2013 में 25.53 फीसदी घट कर 46757 इकाई ही रह गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation