टाटा समूह ने अपनी कंपनी टेलकॉन का नाम बदल दिया. टाटा समूह ने अब टेलकॉन का नाम बदल कर टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कर दिया है. यह निर्णय टेलकॉन के निदेशक मंडल ने 4 दिसंबर 2012 को की गई बैठक में लिया.
कंपनी ने खड़गपुर प्लांट के नाम को परिवर्तित करने की भी औपचारिक घोषणा कर दी है, जबकि जमशेदपुर प्लांट का नाम 5 दिसंबर को बदल जाना है.
टाटा समूह: टाटा समूह की स्थापना वर्ष 1868 में जमशेदजी टाटा ने की थी. समूह तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया जब वर्ष 2006 में रतन टाटा ने एंग्लो-डच स्टील कंपनी कोरस का 12 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया. इसके बाद समूह ने वर्ष 2008 में ब्रिटिश लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर का 2.3 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया.
नेतृत्व क्षमता के आधार पर टाटा समूह एशिया की शीर्ष दस कंपनियों में शामिल...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation