टिमोथी रोमर(Timothy Roemer) ने भारत में अमरीका के राजदूत के पद से 28 अप्रैल 2011 को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह इस्तीफा निजी और पारिवारिक कारणों से दी. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 54 वर्षीय टिमोथी रोमर (U S Ambassador Timothy Roemer)की नियुक्ति मई 2009 में की थी. रोमर ने वक्तव्य में कहा है कि दो वर्ष पहले उनके नई दिल्ली आने पर जो महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धारित किए गए थे उन्होंने वे सभी पूरी कर लिए हैं. उनके जून2011तक यहां से जाने की संभावना है.
रोमर के यहां के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों में गुणात्मक बदलाव आए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation