इंडियन बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टी एम भसीन 20 अगस्त 2014 को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अध्यक्ष चुने गए. वे वर्ष 2014–15 के लिए आईबीए के अध्यक्ष होंगे. टीएम भसीन इंडियन बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के आर कामथ भारतीय बैंक संघ के पूर्व अध्यक्ष थे. के आर कामथ लगातार दो कार्यकाल वर्ष 2012–13 और वर्ष 2013–14 के लिए आईबीए के अध्यक्ष रहे.
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, यूको बैंक के सीएमडी अरुण कौल और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रमुख एस एल बंसल संघ के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. वर्ष 2014–15 के लिए भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुणधती भट्टाचार्या को आईबीए का मानद सचिव बनाया गया है.
भारतीय बैंक संघ के बारे में
• भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का गठन 26 सितंबर 1946 को 22 सदस्यों के साथ किया गया था. इसके सदस्यों की संख्या 1 अप्रैल 2014 को 189 हो चुकी थी.
• आईबीए के पहले अध्यक्ष होमी पी मोदी थे.
• आईबीए भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों का संघ है. यह मुंबई में स्थित है.
• इसके सदस्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, भारत में कार्यालय वाले विदेशी बैंकों और शहरी सहकारी बैंकों होते हैं.
आईबीए का मुख्य उद्देश्य
• बैंकिंग के कानून और कार्यप्रणाली की शिक्षा और ज्ञान को प्रोत्साहित करना.
• भारत में प्रगतिशील बैंकिंग सिद्धांतों, प्रथाओं और परंपराओं को विकसित और प्रोत्साहित करना और रचनात्मक बैंकिंग के विकास में योगदान देना.
• बैंक और बैंकिग उद्योग की प्रक्रियात्मक, कानूनी, तकनीकी, प्रशासनिक या पेशेवर समस्याओँ और व्यवस्था के समन्वय और सहयोग को स्थापित करना.
• भारतीय रिजर्व बैंक, सभी वित्तीय संस्थानों, वाणिज्य मंडलों, बैंकिंग उद्योग के संगठनों, प्रबंधन या शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों और ऐसे संघ के विषय या उद्देश्य से संबंधित ऐसे दूसरे संगठनों के साथ निकट समन्वय और संपर्क बनाए रखना.
• बैंकिंग उद्योग में सामंजस्यपूर्ण कर्मचारी संबंधों को बढ़ावा देने और बैंक कर्मियों को बैंक और देश की अर्थव्यवस्था के विकास और वृद्धि में सहयोग देने के लिए रास्ते और साधन तैयार करना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation