टीएस विजयन (TS Vijayan) को बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का अध्यक्ष 21 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. टीएस विजयन ने जे हरिनारायण का स्थान लिया. जे हरिनारायण 20 फरवरी 2013 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए.
टीएस विजयन से संबंधित मुख्य तथ्य:
• आईआरडीए के अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले टीएस विजयन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अध्यक्ष थे.
• इस पद हेतु टीएस विजयन का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है. आईआरडीए के अध्यक्ष का कार्यकाल 65 वर्ष की उम्र या फिर 5 वर्ष का होता है.
• इस पद के लिए भारत सरकार के मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीएस विजयन के नाम को स्वीकृत किया.
• आईआरडीए के अध्यक्ष का वेतन 3.75 लाख रुपए प्रति महीना है.
बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए):
बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) भारत सरकार का एक प्राधिकरण है. इसका उद्देश्य पालसी धारक के हितों कि रक्षा करना, बीमा उद्योग का क्रमबद्द विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना है. इसका मुख्यालय हैदराबाद में है. इसकी स्थासपना संसद के अधिनियम आईआरडीए अधिनियम 1999 द्वारा की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation