टाटा स्टील मिनरल्स कनाडा लिमिटेड (टीएसएमसी) ने कनाडा की लैब्रेडोर आयरन माइंस होल्डिंग्स की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. यह जानकारी 12 मार्च 2013 को प्राप्त हुई.
इस समझौते के मुख्य बिंदु
• टाटा समूह की सहयोगी इकाई टीएसएमसी ने 163 करोड़ रुपए में लैब्रेडोर आयरन माइंस होल्डिंग्स की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.
• टाटा स्टील द्वारा एलआइएम की होसे खदान में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त की जानी है. इस खदान में 2.8 करोड़ टन आयरन भंडार है. टीएसएमसी के पास इस खदान में अपनी हिस्सेदारी 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का विकल्प निर्धारित है.
• समझौते के तहत दोनों कंपनियों द्वारा संभावित रेल लाइन सहित विभिन्न परियोजनाओं और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में सहयोग किया जाना है.
• समझौते के तहत टीएसएमसी द्वारा अपनी 17 लाख टन भंडार वाली चार खदानें 15.8 करोड़ रुपए में एलआइएम को ट्रांसफर की जानी है.
विदित हो कि वर्ष 2008 में टाटा स्टील ने इस क्षेत्र में पहला निवेश न्यू मिलेनियम आयरन कॉरपोरेशन में किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation