दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में फीनिक्स नामक बाइक को 28 सितंबर 2012 को लांच किया. इस बाइक की क्षमता 125 सीसी है, जो 11बीएचपी पावर देता है.
इस मोटरसाइकिल की माइलेज 67 किलोमीटर प्रतिलीटर (मानक परीक्षण के आधार पर) है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 53000 रुपए है.
टीवीएस मोटर्स ने फिनिक्स में स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी रिमाइंडर, ट्रिप मीटर और सर्विस मीटर जैसे फीचर दिए हैं. साथ ही सॉफ्ट टच स्विचगियर जैसे फीचर भी पहली बार बाइक में जोड़े गये हैं.
टीवीएस मोटर्स की 125सीसी सेगमेंट में फिनिक्स दूसरी बाइक है और इससे पहले टीवीएस ने 125 सीसी सेगमेंट में फ्लेम नामक बाइक लांच की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation