टीवीएस समूह की मालिक कंपनी टीवी सुंदरम अयंगर एंड संस ने अपनी फर्म माईटीवीएस को टीवीएस समूह से अलग कर एक नई कंपनी टीवीएस ऑटोमोबाइल्स सोल्युशंस लिमिटेड बना दी. साथ ही इस नए उद्यम में प्राइवेट इक्विटी भी शामिल कर लिया. इस कंपनी की योजना वर्ष 2014 तक 500 करोड़ रुपये के निवेश की है. टीवीएस ऑटोमोबाइल्स सोल्युशंस लिमिटेड में टीवीएस समूह की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
विदित हो कि टीवीएस समूह भारत की वाहन सेवा प्रदाता कंपनी है. टीवीएस समूह द्वारा दूसरी बार प्राइवेट इक्विटी पाटर्नरशिप की गई. इससे पहले वर्ष 2008 में टीवीएस लॉजिस्टिक सर्विसेज को टीवीएस समूह से अलग किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation