दूरसंचार उद्योग को सूचना प्रौद्योगिकी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी टेक महिंद्रा ने 260 करोड़ रुपए में कॉमविवा टेक्नोलॉजिज की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का निर्णय 17 सितंबर 2012 को किया.
इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का नया नाम महिंद्रा कॉमविवा होगा. अधिग्रहण के तहत टेक महिंद्रा द्वारा 125 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान किया जाना है और शेष 135 करोड़ रुपए का भुगतान 5 वर्षों के दौरान किया जाना है. जो कॉमविवा टेक्नोलॉजिज द्वारा तय प्रदर्शन लक्ष्य हासिल करने पर निर्भर होगा. सौदा पूरा होने तक मौजूदा प्रवर्तकों की कॉमविवा टेक्नोलॉजिज में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रहेगी.
कॉमविवा टेक्नोलॉजिज: कॉमविवा टेक्नोलॉजिज भारती समूह की कंपनी है, जो मूल्यवर्धित सेवाएं, मोबाइल मनी और मोबाइल भुगतान समाधान की पेशकश करती है. पहले इसका नाम भारती टेलीसॉफ्ट था, जिसमें सिकोया कैपिटल और सिस्को ने निवेश किया था. कॉमविवा में भारती समूह की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी, सेक्वाया की 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी और सिस्को की 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी और शेष 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation