केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत डाक विभाग ने 30 जनवरी 2015 को स्वच्छ भारत की थीम पर स्मारक डाक टिकट जारी किए. डाक विभाग ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 'शहीद दिवस' के अवसर पर स्वच्छ भारत विषय पर स्मारक डाक टिकटें जारी की.
डाक टिकटें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है. इन डाक टिकटों के डिजाइन का चयन इस विषय पर आयोजित एक प्रतिस्पर्धा के जरिए बच्चों द्वारा बनाए गए करीब 9000 डिजाइनों में से किया गया.
इस समारोह में डाक विभाग ने स्वच्छ भारत विषय पर तीन स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया. इस मिशन का उद्देश्य देश को वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक स्वच्छ बनाना हैं.
यह मिशन भारत को हर तरह से स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किया गया और इसका उद्देश्य देश के सभी घरों में शौचालय की सुविधा मुहैया कराना भी है. इसके साथ ही इस मिशन के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation