डाटा भंडारण साधन उत्पादक कंपनी सेनडिस्क ने वाल्ट (Vault) नामक नया मेमोरी कार्ड 20 सितंबर 2011 को लांच किया. सेनडिस्क के अनुसार वाल्ट (Vault) में संरक्षित किए गए डाटा को सौ वर्षों तक सुरक्षित रखने की तकनीक है.
डाटा भंडारण साधन उत्पादक कंपनी सेनडिस्क के अनुसार मेमोरी कार्ड वाल्ट (Vault) में फोटो, वीडियो आदि को 100 वर्षों तक मूल रूप में सहेजने का परीक्षण किया जा चुका है. भारत में इसे आठ व 16 जीबी के दो रूपों में लांच किया गया.
वाल्ट (Vault) नामक नया मेमोरी कार्ड की शुरूआती कीमत 3499 रुपये रखी गई है. डाटा भंडारण साधन उत्पादक कंपनी सेनडिस्क ने मेमोरी कार्ड वाल्ट (Vault) के अलावा मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर के लिए मेमोरी कार्ड व कार्ड रीडर सहित कुल सात नए उत्पाद लांच किए.
सेनडिस्क ने मोबाइल और कैमरे के लिए 64 जीबी क्षमता तक का मेमोरी कार्ड लांच किया, जो इस क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक क्षमता वाला कार्ड है. ज्ञातव्य हो कि सेनडिस्क विश्व में प्रतिदिन 15 लाख से अधिक मेमोरी कार्ड व अन्य उत्पाद बेचती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation