केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 16 सितम्बर 2015 को डिजिटलीकरण पहल के अंतर्गत ‘हेडएण्ड इन द स्काई’ (हिट्स) डिजिटल प्लेटफोर्म का शुभारम्भ किया यह प्लेटफार्म हिन्दुजा समूह के ब्रांड नाम एनएक्सटी डिजिटल के तहत शुरू किया गया है.
इस सुविधा के मध्यम से उपभोक्ता अपनी इक्षानुसार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विषयों के लगभग 500 चैनलों का लाभ ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त यह सेवा ई-एप्लीकेशन और लाइव टीवी जैसे नए अनुभव उपभोक्ता को प्रदान करेगा.
वर्तमान में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक राज्य के ग्राहक अपनी पसंद के इन चैनलों का लाभ उठा सकते हैं और भविष्य में और राज्यों में भी यह सुविधा को विस्तारित किया जाएगा.
इस प्लेटफ़ॉर्म से डिजिटल इण्डिया इनिशिएटिव और मेक इन इण्डिया पहल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
एनएक्सटी डिजिटल के बारे में
एनएक्सटी डिजिटल एक एमपीईजी 4 सेवा है जिसका उद्देश्य केबल ऑपरेटरों और ग्राहकों को डिजिटल सेवा प्रदान करना है. यह एक ऐसी तकनीकी है जिसके मध्यम से उपभोक्ता मोबाइल और टेबलेट जैसे उपकरणों पर भी टीवी सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अतिरिक्त इस तकनीक के मध्यम से दूर दराज के इलाकों में आपात स्थिति में सूचना का प्रसार करना भी आसन होगा.
एनएक्सटी डिजिटल द्वारा डिजाइन किया गया विशेष उपकरण कोप(केबल ओपरेटर प्रेमिसेस इक्विपमेंट) देश के केबल ओपेरटरों को एनालॉग सेवा समाप्त कर डिजिटल सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा.
इस तकनीक के विकास से केबल ऑपरेटरों को अपना व्यवसाय नए स्तर पर ले जाने का मौका मिलेगा और भारत के 120 मिलियन घरों को डिजिटल टीवी का एक नया अनुभव प्राप्त होगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation