रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एडीई) द्वारा विकसित रुस्तम-1 का सफल परीक्षण होसुर के पास मैसर्स तनेजा एयरोस्पेस के हवाईक्षेत्र में किया गया. मानव रहित हवाई वाहन रुस्तम-1 कुल 14 घंटे तक उड़ान भरने और 8000 मीटर की ऊंचाई तक जाने में सक्षम है.
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एडीई) एयरोनॉटिक्स के क्षेत्र में शोध और अनुसंधान करने वाली प्रयोगशाला है, जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अंतर्गत आती है. ज्ञातव्य हो कि रुस्तम-1, मानव युक्त विमान को मानव रहित विमान में बदल कर बनाया गया है. इसके लिए इसकी पायलट सीट को हटा दिया गया है और जरूरी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एयरोडायनामिक बदलाव किए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation