गुजरात स्थित डेयरी कंपनी अमूल आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 में नीदरलैंड (हॉलैंड) की क्रिकेट टीम की आधिकारिक प्रायोजक बनने का निर्णय लिया. रॉयल नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड (आरएनसीबी) ने अमूल के साथ प्रायोजन का यह समझौता 14 फरवरी 2011 को किया. समझौते के तहत विश्वकप 2011 के दौरान नीदरलैंड (हॉलैंड) की टीम के खिलाडि़यों की जर्सी और उनकी ट्रेनिंग किट पर अमूल बटर का लोगो लगा रहेगा.
विदित हो कि नीदरलैंड (हॉलैंड) डेयरी खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करने वाला प्रमुख देश है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation