मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने डॉ. जी. सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का वैज्ञानिक सलाहकार 29 मई 2015 को नियुक्त किया. इनका कार्यकाल पदग्रहण के समय से दो वर्ष के लिए है. इस नियुक्ति से पहले डॉ.जीएस रेड्डी डीआरडीओ के मध्यम दूरी मिसाइल कार्यक्रम के निदेशक रहे.
डॉ. जी. सतीश रेड्डी नेविगेश और वैमानिकी प्रद्यौगिकी के विशेषज्ञ हैं. वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में वर्ष 1986 में जुड़े.
मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने सेंसर, जहाजरानी योजनाओं, गणितिय परिकल्पना, सेंसर मॉडल, जहाजरानी उपग्रहों के रिसीवर समेत कई प्रणालियों की अवधारणा, डिजाइन एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनके नेतृत्व में अग्नि ए 1, ए 2, ए 3, ए 4, ए 5, पृथ्वी, धनुष, आकाश, ब्रह्मोस, निर्भय जैसे कई मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है.
डॉ.जीएस रेड्डी को भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन होमी जहांगीर भाभा मेमोरियल पुरस्कार, डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, आत्मनिर्भरता में उत्कृष्टता के लिए अग्नि पुरस्कार, डीआरडीओ साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर पुरस्कार दिया जा चुका है. वह संचालन परिषद/ प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों की शैक्षणिक सीनेट के सदस्य रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation