भारतीय फिल्म निर्माता कनु बहल द्वारा निर्देशित तितली को 1 फरवरी 2016 को फ्रेंच सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स-2016 (एफएससीसी) द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया.
इससे पहले तितली विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीत चुकी है जिसमें बोर्डोक्स, हवाई, न्यूयॉर्क, टर्की एवं स्पेन फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं.
तितली
• यह वर्ष 2015 में कनु बहल द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म है. इसे दिबाकर बेनर्जी प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड एवं आदित्य चोपड़ा द्वारा यश राज फिल्म्स के बैनर तले लॉन्च किया गया.
• इसमें रणवीर शौरी, अमित सिआल, शशांक अरोड़ा, ललित बहल एवं शिवानी रघुवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
• इसकी कहानी एक परिवार के सदस्यों द्वारा समाज की सच्चाई को दर्शाया गया है.
फ्रेंच सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स
• इसमें प्रत्येक वर्ष चार पुरस्कार दिए जाते हैं – सर्वश्रेष्ठ फ्रेंच फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म.
• यह प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक भी आयोजित करता है जो कांस फिल्म फेस्टिवल के समकक्ष माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation