ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना बॉलिंग मेंटर 4 मार्च 2013 को नियुक्त किया. ब्रेट ली ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम का स्थान लिया. वसीम अकरम ने निजी कारणों से कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग मेंटर के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था. ब्रेट ली द्वारा आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बतौर गेंदबाज भी खेला जाना है.
ब्रेट ली से संबंधित मुख्य तथ्य:
• ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में 30.81 की औसत से 310 विकेट, 221 एकदिवसीय मैचों में 23.36 की औसत से 380 विकेट और 25 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 28 विकेट लिए.
• ब्रेट ली ने वर्ष 1999 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
• ब्रेट ली ने वर्ष 2008 में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला.
• एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रेट ली ने 9 जनवरी 2000 को गाबा, ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था. ब्रेट ली दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं.
विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 13 जुलाई 2012 को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation