तेल कंपनी रॉयल डच शेल को अमेरिका के अलास्का के निकट चुकची सागर में छह कुओं की खुदाई की अनुमति 16 दिसंबर 2011 को मिल गई. अपतटीय क्षेत्रों को खुदाई के लिए आवंटित करने वाली अमेरिका की सरकारी एजेंसी ब्यूरो ऑफ ओसेन एनर्जी मैनेजमेंट (Bureau of Ocean Energy Management) ने यह अनुमति प्रदान की.
ब्यूरो ऑफ ओसेन एनर्जी मैनेजमेंट ने पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनी रॉयल डच शेल को यह मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी. ब्यूरो ऑफ ओसेन एनर्जी मैनेजमेंट के अनुसार अंतिम रूप से मंजूरी के लिए तेल कंपनी रॉयल डच शेल को सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करना होगा.
ज्ञातव्य हो कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संस्था आर्कटिक महासागर में स्थित इन कुओं की खुदाई का विरोध कर रहे थे. हालांकि ब्यूरो ऑफ ओसेन एनर्जी मैनेजमेंट के अनुसार जिस क्षेत्र में उत्खनन का कार्य होना है, वहां की मछलियों और दूसरे जीवों अथवा स्थानीय समुदायों पर किसी प्रकार का बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation