थावर चांद गेहलोत ने वितरित किये डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार

Feb 12, 2015, 14:07 IST

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चांद गहलोत ने 11 फरवरी 2015 को डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार का वितरण किया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चांद गहलोत ने 11 फरवरी 2015 को डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार का वितरण किया. ये पुरस्कार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के श्रेणी के 84 छात्रों को प्रदान किए गए.
ये पुरस्कार डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कारों के तहत राज्य/ केंद्र शिक्षा बोर्डों/ परिषदों द्वारा आयोजित सेकेन्डरी और सीनियर सेकेन्डरी स्कूल 2014 के मेघावी छात्रों को दिए गए.
अंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार
अंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन काम करने वाले स्वायत्त संगठन डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. यह पुरस्कार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उन तीन मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है जो राज्य शिक्षा बोर्डों और परिषदों द्वारा आयोजित की जाने वाली सेकेन्डरी और सीनियर सेकेन्डरी परीक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाते हैं. अगर पहले तीन योग्य छात्रों में एक भी लड़कियां न हों तो सबसे अधिक अंक लाने वाली लड़की छात्रा को विशेष पुरस्कार दिया जाता है. पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिया जाता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News