दक्षिण अफ्रीका की किक्रेट टीम के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने आंख में चोट लगने के बाद 10 जुलाई 2012 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. मार्क बाउचर टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं.
टॉन्टन में इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच के पहले दिन जब दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर जमाल हुसैन बोल्ड हो गए तब मार्क बाउचर की आंख में बेल लगने से चोट लग गई.
मार्क बाउचर ने अपने 14 वर्षों के कॅरियर में 147 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 532 कैच और 23 स्टंप आउट किए. इसके अलावा मार्क बाउचर ने पांच शतकों की मदद से 5515 रन भी बनाए. बाउचर ने 295 वनडे में 4686 रन बनाए तथा 403 कैच और 22 स्टंप आउट किए.
मार्क बाउचर का जन्म 3 दिसम्बर 1976 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation