दवा निर्माता कंपनी सिप्ला की सहयोगी इकाई सिप्ला मेडप्रो (प्राइवेट) लिमिटेड ने दक्षिण अफ्रीका में टीके की आपूर्ति के लिए इसके सबसे बड़े वैश्विक निर्माता संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ समझौता किया.
इस समझौते से दक्षिण अफ्रीका के लोगों को किफायती दर पर टीके उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार को टीके की नियमित एवं भरोसेमंद आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी.
सिप्ला मेडप्रो (प्राइवेट) लिमिटेड
सिप्ला मेडप्रो दक्षिण अफ्रीका में तीसरी सबसे बड़ी दवा निर्माता, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए सस्ती दवाओं की एक अग्रणी प्रदाता है. सिप्ला मेडप्रो दक्षिण अफ्रीकियों के लिए लागत प्रभावी कीमतों पर विश्व स्तर की दवाइयों का निर्माण करती है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के बारे में
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी (खुराक के मामले में) है और 140 से अधिक देशों में आपूर्ति करती है.
इसकी वैक्सीन में डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, हिब, बीसीजी, आर हेपेटाइटिस बी, खसरा, कण्ठमाला रूबेला, मेनिनजाइटिस ए, इन्फ्लुएंजा और पोलियो की वैक्सीन शामिल हैं. दुनिया में पैदा हुआ हर दो बच्चों में से एक बच्चे का सीरम संस्थान द्वारा निर्मित वैक्सीन से टीकाकरण होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation