तेल और प्राकृतिक गैस निगम को दमन तट के पास करीब 4000 अरब घन फुट गैस का भंडार जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में मिला. इससे चार साल तक प्रतिदिन 70 लाख घनमीटर गैस निकाली जा सकती है.
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC: Oil and Natural Gas Corporation, ओएनजीसी) करीब 5.1 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन करती है. नए भंडारों से उत्पादन शुरू होने पर उसकी उत्पादन क्षमता में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी.
ज्ञातव्य हो कि दमन क्लस्टर फील्ड में बी-12 नार्थ, बी-12 साउथ, सी-26 और एसडी क्षेत्र स्थित हैं. ओएनजीसी ने गत वर्षों में दमन तट के आस-पास अनेक खोज की हैं. इन सभी में कुल मिलाकर करीब 132 अरब घन मीटर गैस (4000 अरब घन फुट) भंडार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation